खेजरोली।
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) खेजरोली का औचक निरीक्षण किया।
ग्रामवासियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अस्पताल में रात्रि के समय डॉक्टर और स्टाफ समय पर उपस्थित नहीं रहते। निरीक्षण के दौरान केवल एक डॉक्टर और एक कर्मचारी ही ड्यूटी पर मिले।
इस पर नाराजगी जताते हुए उपेन यादव ने निर्देश दिए कि –
• सभी डॉक्टर और स्टाफ समय पर हॉस्पिटल पहुंचे।
• मरीजों की सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विक्रम सैनी और गंगाराम सैनी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिन्हें देखते हुए यह औचक निरीक्षण किया गया।

Comments
Post a Comment