खेजरोली नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई जर्जर हवेलियों व दुकानों पर चला पीला पंजा

खेजरोली। नगर पालिका खेजरोली ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर जर्जर हवेलियों और दुकानों को गिराने की कार्रवाई की। लंबे समय से खतरा बनी पुरानी इमारतों पर यह कदम उठाया गया। 🔹 मुख्य बाजार – जर्जर पुरानी दुकान को पूरी तरह जमींदोज किया गया। 🔹 परभली चौक – झज्जर हवेली का आगे का हिस्सा ढहा दिया गया। 🔹 मस्जिद के पास – रास्ते में बने जर्जर मकान का हिस्सा गिराया गया। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि इन जर्जर ढांचों से राहगीरों और बच्चों को खतरा था। कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि स्कूल जाने वाले बच्चों को डर के कारण परेशानी होती है। पालिका प्रशासन ने सभी जर्जर हवेलियों और दुकानों को पहले चिन्हित कर नोटिस जारी किया था। कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोग इसे सुरक्षा की दृष्टि से अहम कदम मान रहे हैं। 👉 अगले कुछ दिनों में और भी जर्जर हवेलियों व दुकानों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments