अटल भूजल योजना कार्यों का निरीक्षण व एक दिवसीय कार्यशाला खेजरोली

 अटल भूजल योजना कार्यों का निरीक्षण व एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक:- 09.04.2022 

अटल भूजल योजना के अंतर्गत जयपुर जिले के गाविन्दगढ़ ब्लॉक की खेजरोली ग्राम पंचायत में भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के सयुंक्त शासन सचिव श्री सुबोध यादव, प्रतुल सक्सेना NPMU परियोजना निदेशक द्वारा योजना के अंतर्गत बनाये हुए जल सुरक्षा योजना, आई. ई. सी. के अंतर्गत किये गये कार्यों, ट्रेनिंग और वर्कशॉप आदि से संबंधित कार्यों का निरिक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायत खेजरोली में आई. ई. सी. के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भाग लिया गया।






उक्त कार्यक्रम में सयुंक्त शासन सचिव महोदय द्वारा आमजन से जनसंवाद कर लाभान्वितों, VWSC सदस्यों सहभागी विभागों से चर्चा कर क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर को रोकने हेतु अधिक से अधिक जन सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम क्रियान्वयन पर जोर दिया गया । उक्त कार्यशाला में श्री सूरजभान सिहं परियोजना निदेशक अटल भूजल योजना, राजस्थान द्वारा योजना के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अटल भूजल योजना के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. विनय भारद्वाज, श्री अनुप थरेजा वरिष्ठ भ-जल वैज्ञानिक, भूजल विभाग, खण्ड जयपुर श्री वी. के मीणा नोडल अधिकारी, दौसा ने भाग लिया। डॉ. मलेन्द्र चौहान नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना DPMU जयपुर ने कार्यक्रम में पधारे सभी लाभान्वित कृषक VWSC सदस्यों, NPMU से पधारे विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Comments