पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा महिलाओं ने सड़क पर मटकिया फोड़ किया विरोध प्रदर्षन




 पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

महिलाओं ने सड़क पर मटकिया फोड़ किया विरोध प्रदर्षन

पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने खेजरोली सड़क मार्ग किया जाम, वाहनों की लगी कतार

खेजरोली गांव में मंगलवार को पेयजल किल्लत को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाएं स्टेट हाईवे 37 सी खेजरोली रोड पर पहुंच कर सड़क जाम कर दी। महिलाएं कतार में हाथों में खाली बाल्टियां, मटकियां, कूलर, लेकर  सड़क पर धरने पर बैठ गई, जिससे सड़क पर वाहनों का जाम लग गया। वाहन चालको ने अन्य मार्गों से डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। इधर महिलाएं जलदाय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए।

जानकारी के अनुसार  मंगलवार  को सुबह  महिलाएं  हाथों में खाली बर्तन बजाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करती हुई। खेजरोली रोड पर स्थित बस स्टैंड पर पहुंची और धरने पर बैठ गई। महिलाएं जलदाय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गई। सूचना पर खजरोली चौकी की पुलिस मौके पर।

नलों में पानी नहीं आने से फुटा महिलाओं का गुस्सा, कई दिनों नहीं  मिल रहा पानी


महिलाओं ने बताया कि गांव खजरोली में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। यही नहीं ग्राम के कई वार्डों में कई दिनों से नल सूखे पड़े हैं। ग्रामीणों एवं महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग, ग्राम पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।


मौके पर खेजरोली उप तहसीलदार  प्रभु दयाल पहुंचे मौकेकी समझाइश फिर ग्रामीण लोग सड़क से हटे।

Comments