खेजरोली के महेन्द्र सिंह शेखावत को मरू महोत्सव में उनकी 5 फीट लंबी मूंछों के लिये मिला दुसरा पुरस्कार

 जिला चौमू दिनांक : - 18 फरवरी 2022 खेजरोली के महेन्द्र सिंह शेखावत को मरू महोत्सव में उनकी 5 फीट लंबी मूंछों के लिये मिला दुसरा पुरस्कार : कहने को मूंछे मर्दों की पहचान मानी जाती है लेकिन मूछ भी कभी - कभी आपको एक अलग पहचान और सम्मान भी दे सकती है । ऐसा ही कुछ मरू महोत्सव 2022 भी सामने आया की जयपुर जिले में ग्राम खेजरोली में रहने वाले महेन्द्र सिंह शेखावत उनकी 5 फीट लंबी मूंछों के कारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है । में बैंक में सिक्योरिटी गार्ड शौक ने दिलाई अलग पहचान : सीकर जिले के ग्राम सरगोठ में एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड गनमैन के रूप में सेवायें दे रहे है । लेकिन उनके मूंछ बढ़ाने के शौक ने उनकी एक अलग पहचान बना रखी है महेन्द्र सिंह ने बताया कि मूंछ बढ़ाने के शौक के कारण करीब 18 वर्ष से अपनी मूंछों को बढ़ाने के लगातार प्रयास करते आ रहे है । उसके लिए वह खाने पीने के ध्यान रखने के साथ - साथ रख - रखाव के लिए तेल लगाना हफ्ते बार गुलतानी मिट्टी से धोना व योग करना आदि के भी कार्य करते है । एक वर्ष 2020 में मिला था तीसरा स्थान महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गरु महोत्सव 2020 में भी भाग लिया था उस समय गूंछ की लम्बाई 3 फीट थी । इसलिए उनका तीसरा स्थान आया था । इसके बाद उन्होंने इसकी लम्बाई बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है तब जाकर यह 5 फीट की हुई है । इस बार भाग लेने पर उसका पहला स्थान आया है प्रथम स्थान रहने पर जैसलमेर कलक्टर ने प्रशस्ति पत्र व 3000 रूपये का चेक देकर सम्मानित किया । गांव के लोगों में हर्ष : खेजरोली के महेन्द्र सिंह शेखावत गरू महोत्सव 2022 में मूंछ प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्राम खेजरोली में रहने वाले लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है । सरपंच मदन लाल यादव ने कहा कि व्यक्ति में जूनून हो तो कुछ भी कर सकता है । ऐसा ही महेन्द्र सिंह ने कर दिखाया । राजस्थान संस्कृति से जुड़े रहने का दिया संदेश : प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद महेन्द्र सिंह शेखावत ने युवाओं को संदेश दिया है कि अपने राजस्थान की संस्कृति से हमेशा जुड़े रहे राजस्थान की संस्कृति में बहुत कुछ ऐसा हैं , जिसकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेश में भी होती 


Comments